Jaipur News : जयपुर में पहला रोप वे, खोले के हनुमानजी मंदिर से वैष्णोदेवी माता का सफर होगा आसान
Dec 03, 2022, 15:52 PM IST
Jaipur News : खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित 85 मीटर ऊंची पहाड़ी पर विराजमान वैष्णोदेवी माता मंदिर के दर्शनों वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर हैं. जयपुर शहर में पहला रोप-वे खोले के हनुमानजी में शुरू होगा. अब 121 सीढियां और रैंप ना चढकर रोप-वे में बैठकर सिर्फ साढे 4 मिनट में माता रानी के दर्शनों के साथश्रद्धालु-पर्यटक जयपुर के वृहंगम दृश्य को भी देख सकेंगे. जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की रोप-वे में 0 से 5 साल तक के बच्चे और 70 साल के अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए फ्री सुविधा मुहैया रहेगी. इसके अलावा 6 से 70 साल तक के उम्र के लोगों का 150 रूपए किराया निर्धारित किया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)