Jaipur News : राजस्थान में पेंशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हुई, अब ऐसे कर पाएंगे आवेदन
Apr 29, 2023, 17:08 PM IST
Jaipur News : राजस्थान में पेंशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है. जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन का बडा असर हुआ है. इसके लिए आज से पात्र व्यक्ति आवेदन घर बैठे एप से कर पाएंगे. इसके लिए RAJSSP मोबाइल एप के साथ Face RD App इंस्टाल करना होगा. सामाजिक न्याय विभाग सचिव समित शर्मा ने परिपत्र जारी किया है.