Jaipur News: चौमू में किस्सा कुर्सी का... चेयरमैन से नाराज चल रहे पार्षदों ने खटखटाया DLB का दरवाजा
Jul 18, 2023, 22:37 PM IST
Jaipur News: चेयरमैन से नाराज चल रहे पार्षदों ने खटखटाया DLB का दरवाजा.तीनों अधिकारियों का मुख्यालय अलग-अलग जिलों में किया गया था.इधर सस्पेंड अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा जोधपुर हाईकोर्ट से सस्पेंड आदेश पर कोर्ट का स्थगन आदेश लेकर आज सुबह नगर पालिका में पहुंच गए और कार्यभार फिर से ग्रहण कर लिया. इधर, जितेंद्र मीणा के सस्पेंड होने के बाद DLB निदेशक पहले ही आदेश निकालकर पंकज कुमार मंगल की नियुक्ति दे चुके थे, और पंकज कुमार मंगल ने पदभार ग्रहण भी कर लिया था.लेकिन आज सुबह स्थिति ऐसी बन गई कि जब जितेंद्र मीणा कुर्सी पर आकर बैठ गए और कोर्ट का आदेश का हवाला देकर ड्यूटी जॉइन कर ली. तो ऐसे में पंकज कुमार मंगल के सामने भी समस्या खड़ी हो गई.