Jaipur News: राज्य सरकार और गुर्जरों के बीच बातचीत नहीं सुलझती रही
Nov 30, 2022, 14:32 PM IST
राज्य सरकार और गुर्जरों के बीच बातचीत सुलझती नहीं दिख रही. आज फिर गुर्जर संगठन औऱ सरकार की सब कमेटी के बीच आज तीसरे दिन भी वार्ता होगी. इससे पहले सरकार और गुर्जरों की दूसरे दिन भी 7 घंटे की वार्ता पूरी तरह से बेनतीजा रही. सूत्रों की माने तो तीन मांगों को लेकर गुर्जरों से सहमति बन गई, लेकिन चौथी मांग रीट भर्ती को लेकर पूरा पेंच फंसा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)