Jaipur News: PHED में भ्रष्टाचार की जांच पर लगी रोक, जानें क्या है पूरा मामला
Jan 10, 2024, 18:02 PM IST
Jaipur latest News: PHED में भ्रष्टाचार ( Corruption in PHED ) की जांच-कार्रवाईयों पर रोक ( Prohibition on investigative actions ) लग गई है. इंजीनियर और आला अफसरों ( Engineers and top officers ) ने फर्मों की जांच रोक दी है. तत्कालीन डीएस गोपाल सिंह ( DS Gopal Singh ) की जांच में प्रमाण पत्र फर्जी थे. मांगीलाल और बीसएसआर की जांच आरके मीणा कर रहे थे. लेकिन चीफ इंजीनियर आरके मीणा ने जांच से पल्ला झाड़ लिया है. बोले- मेरे पास जांच नहीं थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-