Jaipur News: बीसलपुर-दूदू पेयजल सप्लाई का 2 दिन का शटडाउन, जानें समय और कारण
Jaipur latest News: बीसलपुर-दूदू पेयजल सप्लाई का 2 दिन का शटडाडन रहेगा. 19 मार्च की रात्रि से 21 मार्च की रात्रि तक शटडाउन रहेगा. मुख्य पेयजल लाइन की मरम्मत को लेकर शटडाउन लिया जाएगा. इस दौरान 5 शहरों, 539 गांवों की पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर कस्बों को पानी नहीं मिलेगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-