Jaipur News: सांभरलेक-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर हजारो की संख्या में लोगों का जयपुर कूच
Nov 30, 2022, 14:34 PM IST
जयपुर में साँभरलेक-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर हजारो की संख्या में लोग जयपुर कूच कर रहे हैं. साँभरलेक, फुलेरा, नरेना और आसपास के बाजार बंद रहें. जयपुर शहीद स्मारक पर जिले की मांग को लेकर धरना देंगे. मुख्यमंत्री गहलोत को जिले की मांग को लेकर ज्ञापन सोपेंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)