Jaipur News: JDA के तीन अधिकारियों को किया गया APO, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
Jan 23, 2024, 16:12 PM IST
Jaipur latest News: JDA के तीन अधिकारियों को APO ( APO to three officers ) किया गया है. JDA सचिव ( JDA Secretary ) IAS नलिनी कठोतिया ( IAS Nalini Kathotia ) को APO किया गया. आनंदी लाल वैष्णव ( Anandi Lal Vaishnav ) अतिरिक्त आयुक्त JDA ( Additional Commissioner JDA ) को APO किया गया. प्रवीण कुमार द्वितीय उपायुक्त JDA ( Second Deputy Commissioner JDA ) को APO किया गया है. CS सुधांश पंत के निरीक्षण के बाद आज इन तीन अधिकारियों को APO किया गया. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-