Jaipur: नाहरगढ फोर्ट जा रहे हैं तो सावधान! किले के आस पास घूम रहे हैं एक दो नहीं तीन पैंथर
May 29, 2024, 14:07 PM IST
Jaipur News: यदि आप जयपुर स्थित नाहरगढ फोर्ट (Nahargarh Fort) जा रहे है तो जरा संभरकर जाए क्योंकि फोर्ट में खूंखार जानवर पैंथर (Panther Video) का मूवमेंट हो रहा जिससे आपकी जान हलक में आ सकती है. नाहरगढ फोर्ट में तीन पैंथरों का दिन और रात में मूवमेंट देखा जा रहा है. फोर्ट की छत, दिवार और बावडी में पैंथर को घूमते हुए देखा जा रहा है. फोर्ट की सुरक्षा में लगे होमगार्ड और घूमने आए पर्यटकों को रात्री काल में ज्यादा खतरा बढ जाता है. देखिए वीडियो -