Jaipur News: आज 296 साल पूरा कर चुका जयपुर, कई कार्यक्रमों का आयोजन
Nov 18, 2023, 14:37 PM IST
Jaipur News: आज जयपुर स्थापना दिवस ( Jaipur Foundation Day ) है. गुलाबी नगरी ( pink city ) आज 296 साल का हो गया. ग्रेटर नगर निगम ( Greater Municipal Corporation ) महापौर सौम्या गुर्जर ( Saumya Gurjar ) ने गंगा पोल ( Ganga Pol ) पर पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना कर भगवान गणेश ( Lord Ganesha ) का आशीर्वाद लिया. सौम्या गुर्जर गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन कर रही हैं. (वीडियो को देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-