Jaipur News : तेंदुए के जोड़े को देख रोमांचित हुए पर्यटक, कैमरे में कैद किया नजारा, देखिए वीडियो
Jun 05, 2023, 17:08 PM IST
Jaipur News : जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी में फिर रोमांच देखने को मिला. विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नजारा झालाना लेपर्ड रिजर्व में एक साथ 2 तेंदुए नजर आए. खिमसर ट्रैक पर एक तरफ से मेल लेपर्ड बहादुर आ रहा था. जबकि दूसरी तरफ से राणा आ रहा था. जिप्सी के दोनों तरफ लेपर्ड देख पर्यटक रोमांचित हुए. इस दौरान फोटोग्राफर राजीव नितिन ने रोमांचक वीडियो कैप्चर किया.