Barmer News: बालोतर कृषि मंडी में व्यापारी का 7 लाख रुपयों भरा बैग पार, वारदात सीसीटीवी में कैद
Jul 26, 2023, 16:53 PM IST
Jaipur News: बालोतरा की कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी का 7 लाख रुपयो से भरा बैग पार हो गया. मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. कृषि उपज मंडी का व्यापारी हंसराज प्रजापत घर से कृषि मंडी अपनी दुकान पर आया था और कृषि मंडी स्थित बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए रुपयों से भरा बैग अपनी बाइक पर रखकर मंदिर में गया और दर्शन कर वापास पीछे मुड़ा तो बाइक से बैग गायब था. सूचना पर बालोतरा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच पड़ताल कर रही है.