Jaipur news: नाहरगढ़ पहाड़ियों में लापता हुए दो भाई, घने जंगल में सर्च ऑपरोशन जारी
Sep 04, 2024, 10:41 AM IST
Jaipur news: राजधानी जयपुर की सबसे लोकप्रिय व एडवेंचर्स नाहरगढ़ पहाड़ियों में 2 भाई घूमने गए थे लेकिन रास्ता भटकने के बाद दोनों भाई बिछड़ गए और लापता हो गए जिसके बाद एक भाई का शव मिला दूसरा अभी भी लापता है. परिजनो के पुलिस मे शिकायत करने पर पुलिस ने घने जंगल में सर्च ऑपरोशन जारी कर दिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-