Jaipur News: होली से पहले जयपुर के लिए गुड न्यूज़, मानसरोवर से अजमेर बाईपास तक दौड़ेगी मेट्रो, सफर होगा आसान

अमन सिंह Mar 15, 2024, 12:05 PM IST

Jaipur latest News: जयपुर मेट्रो फेज 1-D का शिलान्यास हुआ. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फेज 1-D का शिलान्यास किया. मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से अजमेर रोड तक मैट्रो के रूट का विस्तार होगा. झालाना डूंगरी स्थित RIC में मुख्य कार्यक्रम ( Main event at RIC located in Jhalana Dungri ) हो रहा है. कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, सीएमडी पी रमेश मौजूद हैं. करीब 204.81 करोड़ की लागत से फेज 1-D का विस्तार होना है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link