Jaipur News: `शुद्ध आहार निलावट पर वार` विशेष अभियान, नकली पनीर से भरी पिकअप जब्त
Feb 17, 2024, 19:02 PM IST
Jaipur latest News: जयपुर में स्वास्थ्य विभाग ( health Department ) के तरफ से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया गया है. FSO की टीम ( FSO team ) ने नकली पनीर से भरी पिकअप ( Pickup full of fake cheese ) को इस अभियान के तहत पकड़ा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ( food safety officers ) ने मानसरोवर में बड़ी कार्रवाई ( Big action in Mansarovar ) की. टीम ने 300 किलो पनीर को नष्ट भी करवा दिया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-