Jaipur News : माली महासंगम में मंच पर बार-बार दिखी अमर्यादित तस्वीरें, मंच से धकेला, देखिए वीडियो
Jun 04, 2023, 19:46 PM IST
Jaipur: जयपुर में सालों बाद हुए माली महासंगम में महासंग्राम मचा.समाज के नेता जो आयोजक की भूमिका में थे,उन्होंने मंच पर ही विवाद छेडने में कोई कसर नहीं छोडी.विवादित महासंगम में बार-बार अव्यवस्थाओं की अमर्यादित तस्वीरे देखी गई.मंच पर कभी कुर्सी की लडाई तो कभी माइक के लिए उलझे.कभी तू-तू,मैं-मैं तो कभी बाउंसर्स ने उठाया. समाज के नेता भवानी शंकर माली ने जैसे ही माइक थामने की कोशिश की तो मंच पर विवाद उपजा.आयोजक मनोज राजोरिया ने माइक छीना और बांउसर्स ने उन्हें मंच से धकेला.इतना ही नहीं कुर्सी की लडाई भी भरे मंच से समाज के सामने होती दिखाई दी.समाज के इन नेताओं ने समाज के सामने सारी मर्यादा तार तार की.