Jaipur News: जयपुर जयपुर मेट्रो का मॉकड्रिल का वीडियो वायरल, यात्री उतर कर पटरी पर पैदल जा रहे
Jan 20, 2023, 12:40 PM IST
Jaipur News: राजधीनी जयपुर में मेट्रो का मॉकड्रिल किया गया. मेट्रो में किया गया मॉकड्रिल का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यात्री मेट्रो से उतर कर पटरी के सहारे पैदल जाते हुए नजर आ रहे हैं. जयपुर मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी शरद कुमार ने बताया अक्सर जयपुर मेट्रो मॉक ड्रिल करता है. इसी तरह रात में ऐसे ही मॉक ड्रिल की गई थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)