Jaipur News : होली पर डांस करते और पंजाबी सॉन्ग गाते राजवीर चकलोई सर का Video हुआ वायरल, देखें
Mar 06, 2023, 23:40 PM IST
Jaipur News : होली के रंग में पूरा राजस्थान ही नहीं, पूरा देश डूबा हुआ है. कहीं पिचाकारी की धार है तो कहीं गुलाल उड़ाए जा रहे हैं. इसी बीच जयपुर की एक वीडियो वायरल हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में राजवीर चकलोई सर है. जो होली पर डांस कर रहे हैं. और पंजाबी गाना गा रहे हैं. होली के जश्न मे छात्र भी डूबे हैं. देखिए वीडियो-