Jaipur News : टाइगर रिजर्व और लेपर्ड रिजर्व में VIP कल्चर खत्म, अब VIP को देना होगा किराया
Feb 15, 2023, 14:56 PM IST
Jaipur News : टाइगर रिजर्व व लेपर्ड रिजर्व में वीआईपी कल्चर को खत्म किया गया है. अब यहां वीआईपी ( VIP ) को भी सरकारी वाहनों से सफारी करने पर किराया देना होगा. VIP कल्चर से सरकार को हर माह करीब 5 लाख के राजस्व का नुकसान होता है. सफारी में वीआईपी कल्चर खत्म होने से वनकर्मी खुश हैं. वही अब बिना अनुमति के नि:शुल्क सरकारी वाहन नहीं मिलेगा. राज्य कार्य के निर्वहन में सहयोग,पर्यावरण शिक्षा,शोधार्थी वन एवं वन्यजीव शिक्षा,किसी भी विभाग द्वारा गठित समिति के सदस्य प्रशिक्षण,वन एवं वन्यजीव पर्यटन के लिए आमंत्रित किए जाने लोगों को भी बिना अनुमति के निःशुल्क सरकारी वाहन नहीं मिलेगा. यह आदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक(हॉफ)डॉ.डीएन पाण्डेय ने जारी किए हैं.