Jaipur News: PHED में महिला कर्मचारी के शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना मामले में विशाखा समिति एक्टिव
Nov 28, 2022, 13:26 PM IST
Jaipur News: पीएचईडी में महिला कर्मचारी के साथ हुए शारीरिक और मानसिक प्रताडना का मामला सामने आने के बाद जलभवन मुख्यालय में हलचल तेज है. पीडिता ने जलप्रदाय-सीवरेज प्रबंध मंडल में कार्यरत देवीसिंह भाटी पर प्रताडना का आरोप लगाया था. जिसके बाद से विभाग की विशाखा समिति एक्टिव हो गई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)