Jaipur News : सांगानेर में पानी की व्यवस्था पानी-पानी हुई ! विधायक के सामने 10 मिनट में भी नहीं भरी बाल्टी
Apr 30, 2023, 12:49 PM IST
Jaipur News : जयपुर के सांगानेर में पानी की व्यवस्था पानी-पानी हुई है. इस दौरान मौके पर विधायक पहुंचे और देखा पानी के इंतजाम को देखा तो 10 मिनट में भी 1 बाल्टी नहीं भर पाई. विधायक अशोक लाहोटी ने टंकी पर अफसरों को बुलाया. इस दौरान 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. पीएचईडी इंजीनियर्स को समस्या का समाधान के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. सांगानेर के कई क्षेत्रों में केवल 10 मिनट ही पानी सप्लाई होता है.