Jaipur News: जयपुर में टूरिज्म के नाम पर वन विभाग का ये कैसा मजाक ! देखे गए लेपर्ड और 3 शावक
Jul 27, 2023, 11:34 AM IST
Jaipur News: जयपुर में टूरिज्म के नाम पर वन विभाग का ये कैसा मजाक है. वन्यजीवों को रात के समय परेशान किया जा रहा है. लेपर्ड और 3 शावकों को लाइट मारकर परेशान किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल लेपर्ड रिजर्व का एक वीडियो हो रहा है. झालाना में ट्रैक 3 का यह वीडियो बताया जा रहा है. मादा लेपर्ड अपने 3 शावकों के साथ नजर आ रही है. फेसबुक पर एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर किया है. बताया जा रहा, झालाना लेपर्ड रिजर्व में रात के समय शूट किया गया है. क्या अब वन्यजीव पर्यटन में भी बन रहा एक नया माफिया ?