Jaipur News: पिंकसिटी कब होगी `बैगर फ्री `सिटी
Nov 25, 2022, 20:32 PM IST
स्मार्ट सिटी जयपुर में भिखारियों की बढ़ती संख्या और दिनों दिन बढ़ती गतिविधियों से हर कोई परेशान है. हालांकि, पिंकसिटी को 'भिखारी मुक्त' सिटी बनाने के लिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में चार स्वयंसेवी संस्थाओं, यानी NGO को जोड़ा गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)