Jaipur News: कचरे में मिली करोड़ों रुपए के लेनदेन की पर्ची का हुआ खुलासा, जाहिदा खान के आवास के पास मिला था रैपर

Oct 18, 2023, 13:22 PM IST

Jaipur latest News: शिक्षा राज्य मंत्री ( Minister of State for Education ) जाहिदा खान ( Zahida Khan ) के घर के पास कचरे की ढेर ( garbage heap ) में नोटों की गड्डियों के रैपर ( note pack wrappers ) मिला था. बजाज नगर थाना पुलिस ( Bajaj Nagar Police Station ) ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल ( investigated ) की. पड़ताल में पता चला कि बैंक के सफाई कर्मचारी ( bank cleaning staff ) द्वारा कचरे के ढेर में रैपर फेंकी गई. बैंक की चेस्ट ब्रांच ( bank chest branch ) में रोजाना करोड़ों का लेनदेन ( transactions worth crores daily ) होता है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link