Jaipur news: अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट, महिला के गर्भ में पल रहे शिशु को बताया मृत...
Oct 07, 2024, 11:40 AM IST
Jaipur news: खैरथल से खबर है जहां किशनगढ़ बास में अल्ट्रासाउंड सेंटर में गर्भवती महिला के अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट बना दी. जहां महिला के गर्भ में पल रहे जीवित शिशु को मृत बता दिया. जिसके बाद महिला को गर्भपात की दवा भी खिला दी. दूसरे अल्ट्रासाउंड में बच्चे मे धड़कन मौजूद थी. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-