Jaipur News: मॉल की छत से कूदा युवक, सीसीटीवी में कैद हुआ आखिरी पल
Apr 23, 2024, 18:04 PM IST
Jaipur News: मॉल की छत से कूद कर युवक ने आत्महत्या की. गणपति प्लाजा की छत से कूदा युवक. नीचे गिरने से युवक की मौत हुई. युवक गुलाब जी चाय के पास आकर गिरा. मृतक की शिनाख्त अजमेर निवासी गौरव त्रिपाठी के रूप में हुई. मृतक शेखावाटी कांप्लेक्स में रहता था. सूचना पर जालूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सीसीटीवी में युवक के कूदने की तस्वीर कैद हुई. देखिए वीडियो-