Jaipur News: ऊपर बैठक, नीचे हंगामा...परिवहन विभाग की बैठक के बीच युवाओं ने उठाई ये मांग
Feb 12, 2024, 14:36 PM IST
Jaipur News: ऊपर बैठक, नीचे हंगामा! परिवहन विभाग की बैठक के बीच युवाओं का हंगामा. एक तरफ परिवहन मुख्यालय में चल रही RTOs की बैठक, वहीं MVSI भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों ने उठाई मांग. करीब 100 युवाओं ने परिवहन मुख्यालय पहुंचकर मांग की. परिवहन आयुक्त से गुहार की लेकिन आयुक्त ने अभ्यर्थियों को मिलने का समय नहीं दिया. विभाग की उदासीनता से मामला लंबित होने का आरोप था. पिछले 3 साल से भर्ती न्यायालय में लंबित है. 3 साल से न्याय की गुहार लगा रहे हैं करीब 300 अभ्यर्थी. देखिए वीडियो-