Jaipur News : राईट टू हेल्थ बिल का राज्य में विरोध जारी, JMA में निजी डॉक्टर्स कर रहे सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा
Mar 26, 2023, 14:35 PM IST
Jaipur News : जयपुर में राईट टू हैल्थ बिल का राज्य में विरोध जारी है. JMA में निजी डॉक्टर्स सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा कर रहें है. दूसरी तरफ JMA सभागार में डॉक्टर्स आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे है. इस दौरान डॉक्टर्स बिल के कम्पलीट बॉयकॉट का मन बना चुके है. आज सरकार के साथ प्रस्तावित वार्ता में गतिरोध या बिल के विरोध में जारी रहेगा. सीएम अशोक गहलोत डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने की अपील कर चुके है.