Jaipur Panther Attack Achrol में पैंथर के आतंक का अंत Apex University Breaking News
Jul 14, 2022, 11:24 AM IST
जयपुर: अचरोल गांव से आदमखोर पैंथर को वन विभाग ने किया रेस्क्यू वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर ने ट्रेंकुलाइज कर किया रेस्क्यू पैंथर को रेस्क्यू कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया जा रहा है पैंथर ने अचरोल के मीणा की ढाणी में 3 लोगों को किया घायल अपेक्स यूनिवर्सिटी में दो लोगों को किया घायल 2 घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को किया ट्रेंकुलाइज पैंथर के हमले से गंभीर घायल 5 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी