Jaipur में खतरे में लोगों की जिंदगी ! लो-फ्लोर में जान जोखिम में डालकर ऐसे जाते हैं लोग

Jun 03, 2023, 11:51 AM IST

Jaipur News : जयपुर शहरी परिवहन सेवा में 100 बस कंडम होने के बाद यात्रियों और परिचालक परेशान है. बसों में यात्री क्षमता से तीन से चार गुणा अधिक सवारियां बसों में लटक कर सफर कर रही है. यात्रियों को किराया देने के बावजूद ही सुविधा नहीं मिल रही हैं. वही क्षमता से तीन से चार गुणा अधिक सवारियां होने के बावजूद बिना टिकट यात्रियों के मामले में भी उड़नदस्ते द्वारा परिचालक के विरुद्ध ही एकतरफा कार्यवाही की जा रही हैं. इतना अधिक यात्रीभार होने के बावजूद भी परिचालकों को लो इनकम के नोटिस दिए जा रहे है. सवारियो को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए गेट पर लटक कर सफर करना पड़ रहा है. जिनसे जनहानि होने का भय रहता हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link