Jaipur News: जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर आनंद शांडिल्य के कैफे पर चला बुलडोजर
Jul 17, 2023, 18:42 PM IST
Jaipur News: जयपुर में पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आदर्श नगर थाने के एचएस आनंद शांडिल्य के कैफे पर बुलडोजर चला दिया. आनंद का यह कैफे विजय पथ आदर्श नगर में चाय अड्डा के नाम से था. जिस जगह पर यह कैफे बनाया गया था वह नियमों के खिलाफ बना था जिस पर निगम और पुलिस की टीम ने मिल कर यह कार्रवाई की. ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत राजधानी जयपुर में दूसरी बड़ी कार्रवाई है.