Jaipur news: जयपुर पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, निर्भया स्क्वाड रखेगी मनचलो पर नजर
Aug 12, 2023, 19:24 PM IST
Jaipur news: जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देश पर आज से "सतर्क जयपुर सुरक्षित जयपुर" अभियान को शुरु किया. पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बातचीत करने पर कहा कि शहर में होने वाली ईव टीजिंग की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इन घटनाओं को रोकने के लिए. निर्भय स्क्वाड को विशेष अभियान चलाकर मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.