Kirodi Lal Meena : रात में पहुंची पुलिस, क्या किरोड़ी लाल मीणा का धरना होगा खत्म?
Jan 31, 2023, 23:29 PM IST
Jaipur News, Kirodi Lal Meena : सांसद किरोड़ी लाल मीणा आठ दिन से धरने पर बैठे हैं. सांसद मीणा के धरने वाले टेंट के चारों तरफ पुलिस ने घेरा बढ़ाया. मीणा के समर्थक पुलिस के खिलाफ कर रहे नारेबाजी कर रहे हैं. समर्थकों को आशंका है कि पुलिस कभी भी मीणा को उठाकर ले जा सकती है.