Jaipur Sting Operation: ज़ी राजस्थान के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ दूध चोरों का पर्दाफाश, देखें वीडियो
Dec 29, 2024, 18:42 PM IST
Jaipur Sting Operation: आजकल दूध कंपनियों को कैसे चूना लगाया जा रहा है यह ज़ी राजस्थान के कैमरे में कल देर रात कैद हुआ है. जयपुर से चौमूं जाते हुए रास्ते में विराट रेस्टोरेंट के बाहर किस तरह से दूध माफिया सरस दूध कंपनी के टैंकर में से दूध चोरी कर रहे हैं ये कल रात पता लगा. 1 घंटे में करीब 9 टैंकर्स से दूध चोरी किया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-