जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जियों के दामों में आई तेजी, टमाटर,अदरक के भाव आसमान छू रहे, जानिए ताजा भाव
Jun 26, 2023, 12:52 PM IST
Jaipur News: बिपरजॉय तूफान के बाद जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव में तेजी देखी जा रही है. सब्जी मंडी में टमाटर लाल हुआ तो वहीं अदरक 190 से 195 रू के भाव से मंडी में देखी जा रही है. सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि टमाटर,अदरक के भाव आसमान छू रहे है. मंडी में टमाटर,अदरक बैंगलौर, महाराष्ट्र, हिमाचल समेत अन्य राज्यों से आयात होने से सब्जियों के भावों में तेजी आई है. बिपरजॉय तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में फसले नष्ट होने से अन्य राज्यों से सब्जियों की आवक होने से भाव में तेजी देखी जा रही है. तूफान से पहले मुहाना मंडी में टमाटर 10 से 15 रूपये किग्रा के भाव देखे गए थे.