Jaipur News: जयपुर में जेडीए प्रवर्तन शाखा की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
Jun 22, 2023, 14:35 PM IST
Jaipur News: जयपुर में जेडीए के बुलडोजर की ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. जयपुर के बीचो-बीच लाल कोठी के समीप सरकारी बेशकीमती भूमि पर जेडी ने बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया. लाल कोठी के समीप 1200 वर्ग गज बेशकीमती भूमि पर टीनशैड व बाउंड्रीवाल करके अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ था. जिस पर जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने बुलडोजर चलाया व जेडीए के जोन 3 में बस्सी क्षेत्र में जेडीए ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. जेडीए कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक करीब 18 बीघा भूमि पर अलग-अलग रूप से बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की.