Jaipur viral video: लेपर्ड और पिटबुल के दो- दो हाथ, फाइट का वीडियो वायरल..
Nov 16, 2024, 14:17 PM IST
Jaipur viral video: जयपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां लेपर्ड ने पिटबुल पर अटैक कर दिया. जिसके बाद जवाब में पिटबुल ने लेपर्ड पर ऐसा हमला करा कि लेपर्ड भागने को मजबूर हो गया. पिटबुल के खौफ से जंगल की तरफ लेपर्ड भाग गया. वहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-