मालिक को सामने दिखी चोरी हुई कार, जब रोका तो बदमाशों ने भगा दी गाड़ी बोनट पर लटका रहा पीड़ित
May 22, 2024, 12:36 PM IST
Jaipur Viral Video: जयपुर में खुद की चोरी हुई कार दिखी तो बदमाशों को पकड़ने के लिए मालिक बोनट पर लटक गया। बदमाश भी बचने के लिए कार को तेज रफ्तार में भगा ले गए। इस दौरान कार मालिक करीब 200 मीटर तक बोनट पर लटका रहा, देखें राजस्थान का वायरल वीडियो