प्रशासन की इस गलती का खामियाजा भुगतेगा जयपुर, मेयर सौम्या गुर्जर ने खोल दी अधिकारियों की पोल
Aug 22, 2022, 23:08 PM IST
राजस्थान में बारिश ने तबाही मचा रखी है. भारी बारिश के कारण राजस्थान के कई गांव तो टापू में तब्दील हो चूके हैं. ऐसी आपदा में भी कमाई का अवसर ढूंढना है तो नगर निगम के अफ़सरों से सीखिए. किस तरह मिट्टी से पैसा कमाया जा सकता है ये निगम के अफ़सरों और ठेकेदार से ज्यादा कोई नही बता सकता. नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने जब फ्लड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तो भ्रष्टाचार की परतें खुलती चली गई. देखिए ये वीडियो