Rajasthan News : सरकारी दफ्तर को बना रखा था घुस बैंक! ज्वांइट डायरेक्ट वेदप्रकाश यादव निलंबित
May 21, 2023, 14:58 PM IST
Rajasthan News, Jaipur Yojna Bhawan : जयपुर DOIT विभाग में नकदी-गोल्ड मिलने के मामले में घूसखोर DOIT ज्वांइट डायरेक्ट वेदप्रकाश यादव को निलंबित किया गया. ACS DOIT अखिल अरोडा ने आदेश जारी किए. कल जयपुर पुलिस ने एसीबी को वेदप्रकाश को किया था सुपुर्द, एसीबी ने वेदप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.डीओआईटी के ज्वाइंट डायरेक्ट का बेसमेंट में खजाना था. DOIT के बेसमेंट में अलमारी को घूस बैंक बना रखा था. जहां अलमारी में 2.31 करोड नकदी और एक किलो गोल्ड मिला था. जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. देखिए वीडियो-