जैसलमेर में श्रद्धालु के साथ अवैध पार्किंग में वाहन पार्क नहीं करने पर की मारपीट, देखिए वीडियो
Jun 26, 2023, 14:01 PM IST
Jaisalmer News: जैसलमेर के धार्मिक स्थली रामदेवरा में दिनों दिन पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से लपको का आंतक बढ़ रहा है. यहां तीस के लगभग अवैध पार्किंग संचालित हो रहे है और इन पार्किंग में प्रसाद की दुकानें लगाई हुई है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं से इन अवैध पार्किंग संचालकों द्वारा सड़क पर आकर जबरदस्ती उनके वाहन इन पार्किंगों में पार्क करवाए जाते है और अधिक रेट पर प्रसाद दी जाती है. वाहन इनके पार्किंग में पार्क नहीं करने पर इनके द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की जाती है. ऐसी कई घटनाएं यहां हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रहे है और इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल रहे है.