Jaisalmer News: वंडर सीमेंट का कार्य शुरु होने से पहले विवाह, ग्रामीणों ने आग के हवाले किया ट्रेलर
Jun 25, 2023, 22:41 PM IST
Jaisalmer News: जैसलमेर में वंडर सीमेंट का कार्य शुरू होने से पहले विवाद शुरू हो गया है. कुछ ग्रामीणों ने ट्रैलर को आग के हवाले कर दिया वही एक ट्रक में तोड़फोड़ की है. आग से एक ट्रैलर जलकर खाक हो गया. वंडर सीमेंट के आवंटित ब्लॉक से निम्बाहेड़ा मेट्रियल जा रहा था. ग्रामीणों ने सोनू के पास ट्रेलर से लाइम स्टोन खाली करवाकर आग के हवाले कर दिया. लाइम स्टोन में स्थानीय लोगो के ट्रक लगाने की मांग है. ठेकेदार ने बाहरी अन्य ट्रांसपोर्ट को काम दिया है इसका विरोध किया जा रहा है. सूचना मिलने पर एसपी विकास सांगवान मौके पर पहुंचे.