Jaisalmer News: बबलियान वाला सीमा चौकी पर BSF के जवान ने दी जान | Breaking
May 05, 2024, 16:54 PM IST
Jaisalmer News: जैसलमेर के तनोट (Tanot) क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बबलियान वाला सीमा चौकी (Bablianwala border Post) पर BSF के जवान द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली. मृतक जवान असम (Assam) का रहने वाला है. BSF के उच्च अधिकारी मौके पर पहुँचे. उच्चाधिकारी मामले की जांच कर रहे है. आत्महत्या का कारण सम्भवतः घरेलू होने की संभावना, सूचना मिलने तनोट थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हुई. देखिए वीडियो-