Jaisalmer news: पर्यटकों से भरी कार होटल की दीवार में घुसी, देखें वीडियों
Nov 10, 2024, 12:54 PM IST
Jaisalmer news: जैसलमेर के लाठी से बड़ी खबर है जहां बैल से टकराकर होटल की दीवार में पर्यटकों से भरी कार घुस गई. इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं कार में सवार चार पर्यटक गंभीर रुप से घायल हो गए. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-