Jaisalmer News: जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू, जानिए कबतक तैयार होगा मेडिकल कॉलेज
Jul 23, 2023, 12:46 PM IST
Jaisalmer News: जैसलमेर के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो चुका है. 159 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज से मेडिकल फेसिलिटी में पिछड़े जिले में बेहतर मेडिकल फेसिलिटी मिलनी शुरू हो जाएगी. जैसलमेर-रामगढ़ रोड़ पर शहर से करीब 3 किमी की दूरी पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. करीब 400 बेड के मेडिकल कॉलेज में हर तरह की सुविधा होने के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टर व रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि जैसलमेर जिले मे छोटी मोटी बीमारी में रेफर करने का सिस्टम यहां बना हुआ है. करीब 400 बेड के मेडिकल कॉलेज में हर तरह की सुविधा होने के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टर और रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद रहेंगे. वर्तमान में सामान्य एक्सीडेंट में घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया जाता है.