Jalmer News : मोहनगढ़ में नहर के 2 किमी इलाके में लगी आग, 15 घंटे से बुझाने की कोशिश
May 12, 2023, 11:48 AM IST
Jalmer News : जैसलमेर के मोहनगढ नहरी क्षेत्र के सुलताना गांव के पास नहरी इलाके के जंगल में भीषण आग लग गई. आग से जिससे करीब 2 किमी इलाके में फैल गई. इस दौरान जंगल की आग को बुझाने में ग्रामीणों के साथ-साथ 4 दमकल, सेना के जवान सभी लगे हुए हैं. आग से पेड़-पौधे और झाड़ियां जलकर राख हो गई है. दमकल का पानी खत्म होने पर नहर से पानी लाकर आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.