Jaisalmer News : मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में चारे की टाल में लगी आग, चारा जलकर हुआ स्वाहा
May 12, 2023, 18:56 PM IST
Jaisalmer News : जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 54 RD के पास अचानक आज दोपहर एक चारे की टाल में आग लगी गई. आग पकड़ते ही हवा के कारण चारे की 3 ढेरियों ने आग पकड़ ली. जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से तेजी के साथ चारा जलना शुरू हुआ उसके बाद टाल मालिक ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही जैसलमेर व पोकरण से फायर बिर्गेड की टीम मौके पर पहुंची व किसानो के सहयोग से आग बुझाने में जुट गई.