Jaisalmer news: औचक निरीक्षण , जेल में पत्थरों में छिपा मिला फोन और डोंगल
Sep 17, 2024, 15:11 PM IST
Jaisalmer news: जैसलमेर से खबर है जहां जेल में 2 मोबाइल फोन मिले है साथ ही 1 डोंगल भी मिला है. पुलिस सीओ सिटी राजेश शर्मा के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई. वही ये फोन और डोंगल पत्थरों में छिपाकर रखे हुए थे. इनका साथ डीएसटी और कोतवाली की टीम दे रहें है. ये खुलासा औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-