Jaisalmer News: तनोट माता मंदिर भक्ति में सराबोर, BSF के जवान करते हैं पूजा
Apr 13, 2024, 12:39 PM IST
Jaisalmer News: भारत पाक सीमा से सटे तनोटराय माता मंदिर में नवरात्रा में भक्तों का तांता लगना हुआ है. नवरात्रि के इस भक्तिमय माहौल में देश प्रदेश के साथ ही सरहदी जिले जैसलमेर के भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. इस दौरान जैसलमेर शहर से 130 किलोमीटर दूर भारत-पाक सरहद पर बसे थार की वैष्णों देवी, रुमाल वाली देवी, सैनिकों की देवी के नाम से विख्यात 1965 व 1971 के भारत-पाक युद्ध के साक्षी तनोट माता के मंदिर में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है. जहां युद्ध में पाकिस्तान ने 3500 बम गिराए थे लेकिन माँ के आशीर्वाद से एक भी नहीं फटा. देखिए वीडियो-