जैसलमेर में सिर्फ ऊंट ही नहीं, हेलीकॉप्टर से देखिए जैसलमेर के धोरे, रेतीले धोरो का आसमाँ से सैलानी को देखने का इतना है किराया
Dec 28, 2022, 09:49 AM IST
विश्व पटल पर पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान रखने वाली स्वर्णनगरी जैसलमेर में सैलानियों के लिए नई पहल की गई है. पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए जैसलमेर के धोरो में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आगाज किया गया. हेलीकॉप्टर जायराइड से जैसलमेर के रेतीले धोरो का आसमाँ से सैलानी लुप्त उठा सकेंगे. रोजाना 40 उड़ाने हेलीकॉप्टर भरेगा. जो करीब 200 पर्यटकों को आसमान से रेतीले टीले दिखाएगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)